जैक बोर्ड 12th कि रिजल्ट घोषित कर दिया गया ।साइंस में 79.26% तो वही कॉमर्स में 91.2% सफल हुए।

जैक बोर्ड 12वीं की कॉमर्स और साइंस की रिजल्ट आज घोषित हो रही है।
जैक) साइंस और कॉमर्स का परिणाम आज जारी हो रहा है। इस साल साइंस में 98000 और कॉमर्स में 21 हजार छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी।
रिजल्ट का लिंक आधिकारिक वेबसाइट
jacresults.com पर उपलब्ध होगा। । वहीं, अगले हफ्ते आर्ट्स का रिजल्ट जारी होगा। इंटर बोर्ड की परीक्षा 11 फरवरी से चार मार्च तक आयोजित की गई थी।
रिजल्ट देखने के 👇लिए नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक करे👇
इस साल JAC बोर्ड परीक्षाएं 11 फरवरी से 3 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थीं। 10वीं की परीक्षा सुबह 9:45 बजे से 1 बजे तक हुई थी, वहीं 12वीं की परीक्षाएं दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक चली थीं। 10वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 4 मार्च से 20 मार्च 2025 तक हुई थीं।
2025झारखंड बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में कुल 378398 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। पिछले साल 2024 में जैक झारखंड बोर्ड ( Jharkhand High school ) 10वीं की परीक्षा में कुल 378398 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। जिसमें से कुल 90.39% अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए थे। मैट्रिक में 54 फर्स्ट, । 40.63 फीसदी सेकेंड डिविजन से और 5.17 फीसदी थर्ड डिविजन से पास हुए। जैक 10वीं रिजल्ट में 99.2 प्रतिशत अंक हासिल कर ज्योत्सना ज्योति ने टॉप कि थी।
सना संजोरी 98.6 फीसदी मार्क्स के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। करिश्मा कुमारी और सृष्टि सौम्या 98.4 प्रतिशत अंक के साथ थर्ड टॉपर रहीं।