टोटो और कार में टक्कर, टोटो पर एक स्वारी सहित टोटो चालक घायल,

गढ़वा, मेराल
कार और टोटो में टक्कर ,एक स्वारी सहित टोटो चालक घायल
लगमा अकलवानी की सिवान पर मेराल तरफ से आ रही टोटो को गढ़वा तरफ से तेज रफ्तार में एक कार ने टोटो को टक्कर मार दी
जिसे टोटो पर सवार एक महिला सहित टोटो चालक घायल हो गया।
साथ ही कार की अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायल को सदर अस्पताल भेजा ।फिलहाल सभी घायल खतरो से बाहर बताई जा रही है