जैक बोर्ड में गीतांजलि ने 500 में से 493 अंक ला कर झारखंड टॉप की

जैक बोर्ड में गीतांजलि ने 500 में से 493 अंक ला कर झारखंड  टॉप की

गढ़वा जिले के भवनाथपुर प्रखण्ड के मकरी गांव निवासी सहायक शिक्षक उमेश पाल की पुत्री गीतांजलि ने10वी बोर्ड में 493 अंक लाकर 98.60% के साथ  पुरे झारखंड में टाप की है।..

 उनकी प्रारंभिक शिक्षा कक्षा 1 से 5 तक भवनाथपुर प्रखंड के मकरी गांव में हुई। इसके बाद उन्होंने कक्षा 6 से 10 तक की पढ़ाई हजारीबाग स्थित इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय से पूरी की। वर्तमान में गीतांजलि कोटा में मेडिकल प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही हैं। उनका सपना है डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना