झारखण्ड के 510 प्लस टू उच्च विद्यालयों में माध्यमिक आचार्य की 1373 पद पर नियुक्ति होगी।

राज्य के 510 सरकारी प्लस टू उच्च विद्यालयों में माध्यमिक आचार्य के 1,373 पदों पर नियुक्ति होगी। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग से अधियाचना मिलने के बाद झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने इन पदों के विरुद्ध नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इसके लिए झारखंड प्रशिक्षित माध्यमिक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2025 का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सम्मिलित होने के लिए आनलाइन आवेदन 18 जून से 17 जुलाई तक भरे जाएंगे। ।
पहली बार प्लस टू उच्च विद्यालयों में आर्टिफिशयल इंटेलीसेंस एंड कोडिंग, साइबर सेक्यूरिटी एंड डेटा साइंस, कंप्यूटर साइंस, अप्लाइड इंग्लिश आदि विषयों में शिक्षकों की नियुक्ति इस प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से होगी। इन पदों पर नियुक्ति लेवल छह तथा 35,400-1,12,400 के वेतनमान में होगी।