मेराल प्रखंड में बज्रपात से 3 लोगों की मौत

मेराल प्रखंड में बज्रपात से 3 लोगों की मौत

गढ़वा जिले की मेराल प्रखंड में बज्रपात से 3 लोगों की मौत, एक घायल।

मेराल प्रखंड में आज शाम करीब 5,6 बजे अचानक तेज आंधी तूफान और बज्रपात होने से लखया, रेंजों में 3 लोगों की मौत हो गई ।बताया जाता हैं

 मेराल थाना की पुर बरा टोला निवाशी डाक्टर लालमोहन की एकलौता पुत्र तरुण कुमार 18 वर्षीय की मौत हो गई

जबकि लखिया गांव निवासी 65 वर्षीय समूह बैठा की मौत हो गई, वही रेंजों निवासी धर्मेंद्र 35 वर्षीय की मौत हुई और एक अन्य घायल है।