मेराल प्रखंड की पथरिया गांव में 2 साल से राशन नहीं मिलने की शिकायत

मेराल प्रखंड की पथरिया गांव में 2 साल से राशन नहीं मिलने की शिकायत

मेराल प्रखंड के पथरिया गांव की ग्रामीणों ने समाहरणालय में पहुंच कर 2 साल से नहीं मिल रही राशन की पलामू संसद बी डी राम से शिकायत दर्ज की।

इस मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि विगत 2 साल से हम लोगों को राशन नहीं मिला।

प्रखंड और जिला में कई बार शिकायत करने केबाद कभी कभी राशन दी जा रही थी ।जिसके लिए कभी अधौरी तो कभी बनुआ गांव जाना पड़ता है ग्रामीणों ने कहा है कि हमलोग को मांग है कि अस्थाई डीलर मिले। 

साथ ही संसद बी डी राम ने ग्रामीणों को आश्वाशन दिया कि आप लोग को अस्थाई डीलर दिया जाएगा 

इस मौके पर राजेंद्र गुप्ता ,वीरेंद्र बीआर तथा कई दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।