झारखंड के गढ़वा में पटाखा दुकान में लगी भीषण आग, 2 बच्चों समेत 5 लोगों की मौत

झारखंड के गढ़वा में पटाखा दुकान में लगी भीषण आग, 2 बच्चों समेत 5 लोगों की मौत
गढ़वा जिलांतर्गत रंका थाना के गोदरमाना बाजार में सोमवार को दिन के करीब 12 बजे पटाखा दुकान में आग लगने से उसमें झुलस कर दो बच्चे समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, इस हादसे में तीन लोगों के घायल होने की जानकारी है। सीएम हेमंत सोरेने ने एक्स पर पोस्ट करके इस घटना पर दुख जताया है। 

फायर ब्रिगेड की मदद से पुलिस ने आग पर पाया काबू

पटाखा दुकान में आग लगने के बाद घायल लोगों को इलाज के सीमावर्ती राज्य छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज में ले जाया गया है। घटना की जानकारी के बाद रंका पुलिस मौके पर पहुंच गई है। रामानुजगंज से पहुंचे दमकल और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया।

दुकान में छिपने की वजह से गई 5 लोगों की जान

पटाखा दुकान में आग लगने के बाद सभी मृतक दुकान के अंदर शटर गिराकर छिप गए थे, जिसके कारण सभी की दम घुटने की वजह से मौत हो गई। इस घटना में दुकान के बाहर खड़ी एक बाइक भी आग की चपेट में आकर जलकर राख हो गई।