रमना में एक कुएं से तैरता हुआ युवक का शव बरामद, इलाके में सनसनी।

गढ़वा
रमना थाना क्षेत्र के चूंदी गांव में एक कुएं से 28 वर्षीय युवक विकेश कुमार शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।
मृतक के परिजनों ने उसके हत्या के आरोप ससुराल वालों पर लगाते हुए डंडे मुख्य मार्ग को जाम किया जानकारी के अनुसार विकेश सोमवार से लापता थे। और उनकी पत्नी पूजा देवी गर्भवती है। पति-पत्नी के बीच घरेलू विवाद पहले से चला आ रहा था ।
और लापता से एक दिन पहले पति-पत्नी में विवाद हुआ था उसके बाद विकेश घर से निकल गया। और दो दिन के बाद यानी कि बुधवार को उसका शव कुएं में तैरते हुए पाया गया।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दिए और मौके पर पुलिस शव को कब्जे में लेकर अंत परीक्षण के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भेज दिया