नवी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा फांसी लगाकर की आत्महत्या गांव में शोक की लहर

मझिआंव थाना क्षेत्र के खरसोता गांव निवासी अजय कुमार की पुत्री खुशी कुमारी ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की।
जानकारी के अनुसार खुशी कुमारी घर की मानसिक तनाव में रहती थी फ़ाशी उस समय लगाई जब घर में दादी और उसकी बहन और भाई मौजूद थे ।तब ही खुशी कुमारी एक अलग रूम दरवाजा बंद करके फांसी के फंदे से झूल गई।
जब तक दादी भाई बहन समझ पाते तब तक काफी देर हो चुकी थी। खुशी कुमारी के पिता अजय कुमार बाहर में मजदूरी करते थे। और मां रिश्तेदारी में गई थी। वह एक साधारण परिवार से थे।इधर गांव में मातम छाया हुआ है
मौके पर मझिआंव थाना को सूचना दी तभी ASI नवीन प्रसाद पुलिस बल के साथ खरसोता पहुंचे और और पूछताछ के बादअंत परीक्षण के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिए