कोयल नदी के बाढ़ में फंसे 60 वर्षीय रमेश यादव की एनडीआरएफ की टीम ने स्टीमर की मदद से बचाई जान
मझिआंव थाना क्षेत्र के खरसोता गांव में बुधवार को कोयल नदी में तेज बहाव के बीच रमेश यादव अपनी कर भैंसों के साथ नदी की बीच टापू पर फंस गए।
तभी ग्रामीणों के द्वारा एनडीआरफ सूचना दी गई एसडीओ संजय कुमार पांडे के नेतृत्व में चलाया गया रेस्क्यू ऑपरेशन, जिसमें रमेश यादव को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
जानकारी के अनुसार 60 वर्षीय रमेश यादव सुबह 5:00 बजे अपनी चारों पैसों को लेकर नदी किनारे चराने के लिए गए हुए थे।
तभी नदी में अचानक बाढ़ आ गई जिससे चारों ओर से नदी की बीच टापू में फंस गए। तभी कुछ लोग देखा और परिजन को सूचना दी सूचना मिलते ही उनके घर को हर मच गया और तत्काल प्रशासन को जानकारी दी गई।
जानकारी मिलते ही एसडीओ संजय कुमार पांडे घटनास्थल पर पहुंचे और गढ़वा के अन्नराज नावाडीह से ट्रक के माध्यम से स्टीमर मंगाया गया और एनडीआरएफ की टीम ने स्टीमर की मदद से रमेश यादव को सुरक्षित बाहर निकाला।
हालांकि रमेश यादव की दो भैंस और भैंस की दो बच्चे नदी में समाचार लिखे जाने तक फंसे हुए थे। रमेश यादव को बाहर निकाला गया और हजारों की संख्या में जुटी भीड़ ने गंगा मैया की जय का उद्घोष लगाए और प्रशासन की तत्परता की प्रशंसा की।
राहत बचाव कार्य में एसडीओ के अलावा को प्रमोद कुमार वीडियो कनक थाना प्रभारी से इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी राजस्व कर्मचारी रमेश पांडे एवं मुखिया प्रतिनिधि विजय राम समेत एनडीआरएफ की टीम और अन्य स्थानीय लोग उपस्थित थे।