अपने पति को हत्या कर देवर से रजाई शादी मामला प्रेम प्रसंग की है

अलीगढ़ में गंगारी थाना क्षेत्र के नगला गांव में एक महिला ने अपने देवर से ही सादी कर ली । और अपने पति की हत्या कर दी
मामला 17 जून की रात के हैं जब गांव निवासी ट्रक ड्राइवर ऋषि कुमार की हत्या की गई ।महिला की पति पेशे से ट्रक ड्राइवर था।
घर में चल रही देवर भाभी की प्रेम को पति समझ पाते तब तक लेट हो चुकी थी और देवर भाभी ने रचा दली शादी ।
पुलिस के मुताबिक मृतक की पत्नी ललिता के अपने पति के चचेरे भाई नीरज से पहले से ही अवैध संबंध थे पति ऋषिकेश जब इस बात की जानकारी हुई तब तक बहुत लेट हो चुकी थी पति-पत्नी के बीच में विवाद बढ़ने लगा इसी बीच देवर और भाभी ने मिलकर ऋषि को रास्ते से हटाने के लिए शादी रचा डालें एवं ऋषिकेश को मौत की घाट उतार दी