ब्राह्मण द्वारा यादव कथावाचक के साथ किया गया अमानवीय व्यवहार के विरोध में यादव समाज द्वारा रैली निकाली

उत्तर प्रदेश के इटावा में यादव कथावाचक के साथ किया गया अमानवीय व्यवहार के विरुद्ध में प्रांतीय यादव महासभा भवनाथपुर के बैनर तले यादव सामान रैली का आयोजन किया गया
यादव सामान रैली प्रखंड मोड़ से निकलकर मुख्य बाजार होते हुए कर्पूरी चौक तक गया ,फिर पुन; वापस लौट गया। रैली में सैकड़ो की संख्या में यादव समाज के लोग उत्तर प्रदेश में हुए कथावाचक के साथ हुए अवनवीय व्यवहार की कड़ी निंदा करते हुए नारे लगाए ।
रैली में ब्राह्मणी वादी मुर्दाबाद मनुवादी नहीं चलेगी नारे लगा रहे थे रैली में वरुण बिहारी ने बताया कि भारत के लोकतंत्र में कथा करने तथा सुनने का सबको अधिकार है सिर्फ मनुवादी को कथा करने का अधिकार नहीं है ।और रैली के माध्यम से यादव महासभा समाज में मनुवादी सोच की बड़ी चेतावनी देते हुए
कहा ढोंग करना छोड़ दे नहीं तो जैसे महाभारत में कृष्ण सुदर्शन चक्र को उठाया था और अतितियों को नाश किया था वैसे ही यादव समाज चक्र से मनुवादी के सोच को कुचल देंगे। यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का भी विरोध करते हुए कहा कि सनातनी का चोला ओढ़ कर हिंदुत्व के नाम पर ढोंग कर रहे हैं। यादव समाज की कथा वाचक हिंदू धर्म के प्रचार करने पर उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया। और मुख्यमंत्री चुप्पी साधे हुए हैं।
इस अवसर पर गोपाल यादव उमेंद्र यादव सोना किशोर यादव सूरज देव राउत सुरेंद्र यादव अरविंद यादव उमेश यादव गुलाब रामनिवास नीतीश पंकज सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे