पलामू नवा बाजार की अंचल अधिकारी शैलेन्द्र कुमार को 30 हजार रिश्वत लेते हुए एसीबी ने किया गिरफ्तार

पलामू जिले में एसीबी की टीम ने नवाबाजार पदस्थापित अंचल अधिकारी शैलेन्द्र कुमार को 30 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
बताते चले कि पलामू जिले भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा था भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को एसे सूचनाएं मिल रही थी ।जिस में जमीन की म्यूटेशन में भारी रकम उगाही की जा रही थी।।
बताता जा रहा हैं कि यह घुस की रकम इंटको पंचायत की पूर्व मुखिया सह भाजपा की पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपक गुप्ता से म्यूटेशन कार्य कराने के बदले में मांगी गई थी।पीड़ित ने इसकी शिकायत सीधे एसीबी पलामू से की शिकायत के आधार पर मामले की जांच की फिर योजना बद्ध तरीके से जाल बिछाया और बुधवार को जैसे ही अंचल अधिकारी शैलेंद्र कुमार ने रिश्वत ली।और दबोच लिया। साथी उनके सरकारी कार्यालय और निजी ठिकाना पर छापेमारी की जा रही हैं ।जहां से कुछ और दस्तावेज बरामद किए गए।
म्यूटेशन के लिए पूर्व मुखिया से मांगे थे ₹30000 रिश्वत