डंडई प्रखंड के भुइया टोली में शादी में डीजे को ले कर घराती और बाराती में हुई झगड़ा।

डंडई प्रखंड के भुइया टोली में शादी में डीजे को ले कर घराती और बाराती में हुई झगड़ा।

डंडई प्रखंड में मुख्यालय स्थित मंगलवार की रात शादी समारोह में बारात में डीजे और आर्केस्ट्रा में डांस करने के दौरान बाराती और घरती के बीच मारपीट हो गई 

स्थिति तो यहां तक आ गई की दूल्हे ने अपना जीजा और भाई को पिटता देख शादी पंडाल से भाग गया 

बाद में सूचना पुलिस को दी गई। फिर घराती और बाराती में दोनों पक्षों को बुलाकर समझा बूझकर मामला को शांत कराया गया 

और डंडई प्रखंड की पंचायत प्रतिनिधि मिलकर शादी के लिए राजी किया तब जाकर शादी संपन्न हुई ।बारात धुरकी थाना क्षेत्र के कुटिया गांव से डंडई प्रखंड मुख्यालय स्थित भुइया टोली आया था।

 कुटिया निवासी जोखन भुइया के लड़के बॉबी देओल भुइया के साथ लड़की की शादी थी ।

बारात में डीजे बज रहा था उधर आर्केस्ट्रा की तैयारी चल रही थी तभी अचानक दोनों पक्षों में मारपीट हो गया प्रत्यक्ष प्रदर्शित मुताबिक झगड़े के दौरान दोनों पक्ष के लोग नशे में दूध थे ।दूल्हे की जीजा व छोटे भाई को पीटता यह देखकर दुल्हा बॉबी देओल भुइया शादी के पंडाल से भाग गया

 और उसने शादी से इनकार कर दिया था हालांकि सभी को समझने और सुलझाने के बाद फिर राजी हो गया 

जनप्रतिनिधि को मौजूदगी में शादी संपन्न कराया गया 

नर्तकियों के साथ डांस करने को लेकर हुआ था विवाद घटना के कारण की जानकारी देते हुए प्रमुख प्रतिनिधि रामाशीष प्रसाद ने कहा कि मामले को जानकारी मिलने के बाद वह तत्काल वहां पहुंचे थे उन्होंने देखा कि कुछ लड़के शराब के नशे में भूत और आर्केस्ट्रा के डांसर लड़कियों के साथ डांस करने की उतावले हो रहे थे इसी को लेकर विवाद हो गया था इसमें दोनों पक्ष लोगों के बीच में मारपीट हो गई थी