कोरवाडीह में अनियंत्रित हो कर ट्रैक्टर ने मंदिर में मारी टक्कर, मंदिर क्षतिग्रस्त।ज्यादा तेज गति होने की वजह से घटना हुई
गढ़वा ,थाना क्षेत्र कोरवाडीह मिडिल स्कूल के नजदीक एक ट्रैक्टर की ज्यादा तेज गति होने के कारण अनियंत्रित हो कर की पास की शिव मंदिर की बाउंड्री तोड़ते हुए।
मंदिर की पूजा स्थल तक पहुंचा एवं मंदिर को क्षतिग्रस्त किया। जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर मिट्टी ले कर जा रहा था, ट्रेक्टर कल्याणपुर की बताया जा रहा हैं। फिलहाल ट्रैक्टर चालक फरार है ।
कुछ ग्रामीण ने बताया कि इस मार्ग पर कोई गति सीमा नहीं होने की वजह से मनचाहे ड्राइवर स्पीड चलाते है। हमेशा लोगों को रास्ते पर चलते समय डर लगा रहता है। खास कर ट्रेक्टर से। प्रत्येक दिन इस रास्ते पर दर्जनों ट्रैक्टर चल रही है।
ज्यादा ट्रिप करने की वजह से तेज गति चल रहे है।कोरवाडीह की मेन रोड किनारे जितने भी घर है।अगल बगल रहने वाले लोग है।सभी धूल से तबाह है ।
लेकिन कोई ट्रैक्टर वाला पानी रास्ते पर नहीं डालते हैं। साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि सभी गाड़ी ओनर अपने अपने ड्राइवर को ज्यादा तेज गति चलाने से रोके ।
मंदिर के पुजारी ने ट्रेक्टर मालिक से मांग रखी कि मंदिर को जो भी क्षतिग्रस्त हुआ है। उसे ठीक कराए। हालांकि ट्रैक्टर ओनर ने बताया कि हम ठीक कराएंगे
फिलहाल मंदिर के प्रांगण से ट्रैक्टर को निकलने के लिए जेसीबी को बुलाया गया।